AUTOMOBILE: क्या ऐसा होगा Blackberry का नया टचस्क्रीन स्मार्टफोन
ब्लैकबेरी अपने नए टचस्क्रीन को लेकर काफी चर्चा में है. उम्मीद की जा रही इस फोन का नाम Blackberry Motion रखा जाएगा, जिसकी लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर फोटोज़ लीक हो गई है.
Evan Blass ने पर आने वाले इस ब्लैकबेरी स्मार्टफोन की फोटोज़ ट्विटर पर शेयर की है. ब्लास ने इस फोटो के कैपशन में लिखा है ‘Goodbye, Krypton. Hello, BlackBerry Motion’. इससे पहले अफवाहें आई थी कि कतंनी बाज़ार में Krypton लॉन्च करेगी मगर लीक हुई फोटो के कैप्शन से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसका नाम ब्लैकबेरी मोशन होगा.
फोन में 1080p डिस्प्ले, मिड रेंज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी हो सकती है.
लीक हुई फोटो पर गौर करें तो फोन स्लिक डिज़ाइन के साथ पेश किया जा सकता है. इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट भी देखा जा सकता है. इससे पहले चीन की इलेक्ट्रॉनिक मल्टीनेशनल कंपनी (जिसने ब्लैकबेरी की ज़्यादातर डिवाइसेज़ को बनाया है) TCL ने कंफर्म किया था कि इस साल अक्टूबर में वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
TCL के ग्लोबल सेल्स हेड Francois Mahieu ने बताया कि आने वाले नए फोन की कीमत बाकी फ्लैगशिप फोन के मुकाबले कम होगी. साथ ही यह भी दावा किया है कि ये इस नए फोन में बैटरी लाइफ और सिक्योरिटी पर खास ध्यान दिया जाएगा.