COMMODITY MARKET: कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति, आज कहां लगाएं दांव, पढें खबर
अमेरिका में फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन के बयान के बाद रुपये पर दबाव बढ़ गया है और पिछले 6 महीने का निचला स्तर छू चुका है। 1 डॉलर की कीमत 65.50 रुपये के पार पहुंच गई है। दरअसल फेड चेयरमैन ने इस साल दरें बढ़ाने का मजबूत संकेत दिया है और ऐसे में डॉलर इंडेक्स एक महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
हालांकि इसके बावजूद कल हल्के दबाव के बाद आज कच्चे तेल में फिर से तेजी लौटी है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का भंडार 7.61 लाख बैरल गिर गया है, ऐसे में क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। पिछले दो हफ्ते के बाद गैसोलीन के भंडार में भी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं डॉलर में बढ़त से सोने की चमक फीकी पड़ गई है और ये फिर से 1300 डॉलर के नीचे आ गया है। कल घरेलू बाजार में भी सोना 30,000 रुपये के नीचे बंद हुआ था।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी उछलकर 3430 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी उछलकर 199 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 39,880 रुपये पर नजर आ रही है
बेस मेटल्स में आज बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 425.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1.25 फीसदी तक उछलकर 688 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी बढ़कर 138.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 161.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 206.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, एग्री कमोडिटी में एमसीएक्स पर कॉटन सपाट होकर 18530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर चना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 5740 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
पैराडाइम कमोडिटीज के बीरेन वकील की सलाह
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 39800, स्टॉपलॉस - 39400 और लक्ष्य - 40500
लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 162, स्टॉपलॉस - 165.3 और लक्ष्य - 158
ग्रोवैल्यू कमोडिटी के रुपेश दलाल की सलाह
कॉटन एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 18600, स्टॉपलॉस - 18650 और लक्ष्य - 18450
चना एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 5700, स्टॉपलॉस - 5650 और लक्ष्य - 5800