NEWS: जावद तहसील स्तरीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न
जावद में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में बैडमिंटन क्लब जावद के तत्वाधान में रात्रिकालीन तहसील स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 13 व 14 जनवरी को संपन्न हुई
जिसमे 16 टीमो ने भाग लिया, फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा एवं प्रथम पुरस्कार 2100/- रुपए व ट्रॉफी जावद की टीम (सत्येंद्र सिंह, मुकेश चोपड़ा कालू) ने जीता व द्वितीय पुरुस्कार 1100/- रुपये व ट्रॉफी विक्रम की टीम (बी पांडे, स्वदेश टॉकसिया) ने जीता, प्रथम व द्वितीय पुरस्कार वीर बजरंग व्यायाम शाला जावद के सौजन्य से रखा गया एवं ट्रॉफी डेटम कंप्यूटर द्वारा दी गई
तृतीय पुरस्कार 501/- रुपये भारत विकास परिषद के सौजन्य से (रमेश ग्वाला व महेश सोनी) ने जीता, मेन ऑफ दी टूर्नामेंट सत्येंद्र सिंह को चुना गया, टूर्नामेंट में काफी मात्रा में दर्शक उपस्थित थे
जिनमें प्रमुख सुरेश ऐरन, महेश सोनी, रमेश ग्वाला, दीपक तड़बा, मधुसूदन मुछाल, संजीव शर्मा, प्रदीप चोपड़ा, बलराम चांडक, अनिल काबरा, अंकुर चोपड़ा, अक्षय अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, जयेश मुछाल आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन पुष्पम् मुछाल ने किया एवं आभार सुरेश ऐरन (मोटू) ने व्यक्त किया।