BIG BULLETIN: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा हम नहीं दिखाएंगे पद्मावत,आनंदीबेन पटेल होंगी मप्र की नई राज्यपाल, सीएम शिवराज ने दी बधाई के साथ जाने आज की खबरे
ट्रंप सरकार का शटडाउन, दीवालिया हो जाएगा अमेरिका
नई दिल्ली। अमेरिका की संघीय सरकार खतरे में आ गई है। शटडाउन शुरू हो गया है। यदि हालात पर तत्काल नियंत्रण नहीं लिया गया तो अमेरिका दीवालिया हो जाएगा। बता दें कि अमेरिका में शटडाउन का मतलब सरकारी कामकाज ठप हो जाने से है। अमेरिका में संघीय सरकार को आर्थिक मंजूरी प्रदान करने वाले विधेयक को प्रस्तुत किया गया था परंतु वो पारित नहीं हो पाया। इसी के साथ यह हालात पैदा हो गए। ऐसे में एक बार फिर देश में नौकरियों का संकट पैदा होगा।शटडाउन को टालने के लिए अमेरिकी सरकार शुक्रवार को भरकस कोशिशों में जुट गई। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने तो गुरुवार रात पारित कर दिया, लेकिन ऊपरी सदन सीनेट में इसे कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार मध्य रात्री को हुए नाटकीय घटनाक्रम में सीनेटर्स ने सरकारी फंडिंग को बढ़ाने वाले विधेयक को पास होने से रोक दिया। बिल को पास करने के लिए 100 सदस्यों की सीनेट में 60 वोटों की जरूर थी लेकिन इसे 50 वोट ही मिले
जज लोया मामले की सुनवाई CJI दीपक मिश्रा की बेंच करेगी
नई दिल्ली। जज लोया मामले की सुनवाई अब खुद मुख्य न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा करेंगे। इसके पहले यह मामला न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को दी गई थी। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने शिकायत की थी। अरुण मिश्रा ने खुद ही मामले से अपना नाम वापस ले लिया। दीपक मिश्रा के साथ जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे।मुख्य न्यायमूर्ति 22 जनवरी को मामले की सुनवाई करेंगे। आपको बता दें कि जब चार जजों ने सार्वजनिक तौर पर प्रेस कांफ्रेंस कर केसों के बंटवारे पर सवाल उठाया था, तभी जज लोया का भी मामला उठा था। लोया सीबीआई के स्पेशल जज थे। वे सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम शामिल था। दिसंबर 2014 में जज लोया की मौत हो गई। उनके परिवार वालों का कहना है कि हर्ट अटैक से मौत हुई। लेकिन कुछ लोगों ने इसे सही नहीं माना है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा हम नहीं दिखाएंगे पद्मावत
नई दिल्ली। CONTROVERSIAL FILM PADMAVAT का प्रदर्शन रोकने के लिए गुजरात सरकार ने फिल्म पर बैन लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस BAN को अमान्य घोषित कर दिया तो अब MULTIPLEX ASSOSIATION ने टांग अड़ा दी है। एसोसिएशन ने कहा कि वो GUJARAT राज्य में फिल्म का प्रदर्शन (SCREENING) नहीं करेंगे। बता दें कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का शुरूआत से ही विरोध हो रहा है। इधर मध्यप्रदेश व राजस्थान की सरकारों ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की समीक्षा करेंगी। अक्षय कुमार ने फिल्म पद्मावत के लिए अपनी फिल्म PADMAN की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।
PNB LOAN SCAM: 80 करोड़ डकार गया नरेन्द्र प्रजापति, CBI के छापे
पाल। भारत में संचालित 6 कंपनियों में DIRECTOR कोयला कारोबारी नरेन्द्र प्रजापति (NARENDRA PRAJAPATI) के ठिकानों पर सीबीआई ने छापामारी की है। आरोप है कि नरेन्द्र ने PUNJAB NATIONAL BANK के अधिकारियों से मिलीभगत करके 80 करोड़ रुपए के LOAN लिए, लेकिन चुकाए नहीं। ये सभी लोन गलत तरीकों से लिए गए थे। इसी लोन घोटाले में सीबीाअई ने पंजाब नेशनल बैंक में भी छापामारी की है। सीबीआई ने घोटाले को लेकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और विदिशा सहित देशभर में 47 स्थानों पर छापे मारे। बैंक के अधिकारियों सहित कोयला व्यापारी और उसके रिश्तेदारों-मित्रों के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की। लोन स्वीकृति और वितरण के अलावा क्रेडिट लिमिट में भी गड़बड़ी करने की शिकायत सीबीआई को मिली थी। मामला 2011 से 2016 के बीच का है। 47 ठिकानों में बैंक की 4 ब्रांच भी शामिल है।
आनंदीबेन पटेल होंगी मप्र की नई राज्यपाल, सीएम शिवराज ने दी बधाई
भोपाल। मप्र को स्थायी राज्यपाल मिल गया है। अब गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल मप्र की नई राज्यपाल होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई दी और उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और लगनशील बताया।मप्र को स्थायी राज्यपाल की लंबे समय से तलाश थी। आखिरकार आनंदी बेन पटेल के रूप में मप्र को स्थायी राज्यपाल मिल गया। उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली आनंदीबेन के लंबे समय से राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। अभी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।