नीमच में नगर पालिका लाख दांवे कर 24 घंटे पानी देने के लिये ये सभी दावे जमीन पर हकिकत में साबित नही हो पा रहें है जिसका सबसे बडा कारण नीमच शहर में चल रहें सीवरेज लाईन को माना जा रहा है जिसके चलते आये दिन नल पाईप लाइन फूट रही है और इसी कारण लोगों को पीने का तो क्या नहाने का पानी भी नही मिल पा रहा है
आज ऐसी ही तस्वीर हमारे कैमरामेन दीपक खताबिया ने अपने कैमरे में कैद की है यह हालत उस समय सामने आये जब नगर पालिका द्वारा मूलंचद्र मार्ग पर पिछले 12 दिन से पानी नही मिलने के चलते रहवासियों में पानी के लिये हहाकार मचा दिया जब यहा एक पानी का टेकर पहुंचा तो लोग बडी संख्या में टेकर के उप चढ गयें और पाईप डाल पानी भरने लगें जिसके चलते लडाई झगडे भी देखे गयें