GADGETS: अब आप WhatsApp से भी कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉलिंग
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉलिंग का तोहफा देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस नये फीचर से यूजर्स की दुनिया पूरी तरह से बदल जायेगी. इस फीचर के आने के बाद आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ग्रुप चैट की जगह ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे. व्हॉट्सऐप अपने इस नये फीचर को जल्द ही लॉन्च कर सकता है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
बताया जा रहा है कि इस नये फीचर के तहत यूजर्स तीन अन्य यूजर्स के साथ एक साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे. व्हॉट्सऐप का यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर के लिए आयेगा उसके बाद आईओएस यूजर के लिए रोल आउट किया जायेगा. WABetaInfo के मुताबिक इसे वीडियो कॉलिंग फीचर को पहले एंड्रॉयड वर्जन 2.18.39 के लिए लॉन्च किया जाएगा.
फेसबुक मैसेंजर ऐप में ग्रुप कॉलिंग की सुविधा पहले से ही यूजर्स को मिलती है. अंब इसे व्हॉट्सऐप के लिए रोल आउट करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इसे कब रोल आउट किया जा रहा है इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.