RELATIONSHIP: क्या हॉरर मूवी देखते समय आप भी पार्टनर के साथ करते हैं ये काम
रिलेशनशिप में दो लोग दिल और जज्बात दोनों से जुड़े होते हैं। तो जाहिर है के वे एक-दूसरे से हर तरीके के पल शेयर करते हैं और हर तरह की बातें। साथ में कई सारी जगहें भी घूमने जाते हैं जहां वे एक-दूसरे के साथ कोजी हो सकें या फिर कुछ ऐसे पल बितायें जोकि यादगार हों।
रिश्ता एक नाजुक डोर की तरह होता है जिसे अगर मजबूती से बांध कर नहीं रखा गया तो कभी-भी टूट सकता है। इसके लिये जरूरी होता है कपल्स एक-दूसरे के साथ वक्त बितायें। जिसमें हर तरीके के पल मौजूद होते हैं जोकि मजेदार भी हो सकते हैं या फिर लड़ाई वाले भी।
आप अपने पार्टनर के साथ कई बार फिल्म देखने गए होंगें, कुछ रोमेंटिक मूवी हो सकती हैं, कुछ कॉमेडी और कुछ हॉरर। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉरर मूवी देखते समय कपल्स के रिएक्शन कैसे होते हैं या फिर वे कैसी अजीबो-गरीब हरकते करते हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं।
1. पॉपकॉर्न फेंकना
हर किसी को हॉरर मूवी देखते समय डर लगता है। कुछ ऐसा ही कपल्स के साथ भी होता है, कुछ सीन्स में डर लगने के कारण कई बार कपल्स को समझ नहीं आता के कैसे रिएक्ट करें तो वे पॉपकार्न उछालने लगते है।
2. मजाक उड़ाना
हॉरर मूवी देखते सममय अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर डर रहा है तो दूसरा उसे डराने के और भी तरीके ढूंढने लगता है। जैसे कि उसका मजाक बनाना या उसके कंधे पर हाथ रख देना वगैरह-वगैरह।
3. नहीं छोड़ते साथ
कई कपल्स ऐसे होते हैं जो हॉरर मूवी देखते समय अगर उनका पार्टनर डर रहा हो तो वे उसके कंधे पर सिर रख लेते हैं। ताकि उस व्यक्ति को अकेलेपन का एहसास ना हो।
4. वाशरूम के बाहर खड़े कर देते हैं पार्टरन को
कुछ लोग तो इतने डरपोक होते हैं कि फिल्म देखने के बाद वॉशरूम जाने में डरते हैं। अगर जाते भी हैं तो गेट के सामने अपने पार्टनर को खड़ा कर देते हैं।