NEWS: रमेश राजोरा ने भरी हुंकार, बोले भाजपा सरकार ने दिया गुजरात की कम्पनी को किसान की बिना अनुमति भुमि अधिकरण का आदेश
भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसानाे की बिना अनुमति के गुजरात की गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड गैस कम्पनी को किसानो के खेत मे से गैस पाईप लाईन निकालने की अनुमति दे दी
काँग्रेस के युवा एंव किसान नेता रमेश राजोरा ने भाजपा की केन्द्र एंव राज्य सरकार पर आरोप लगाया की सरकार ने भुमि अधिकरण बील के नियम का पालन नही करते हुये गैस कम्पनी को किसान के खेत मे से गैस पाईप लाईन निकाल ने की अनुमति दे दी साथ की किसान की कोई राय नही लि गई और उसे किसी भी प्रकार का माऊजा भी नही दिया जावेगा
रमेश राजोरा ने कहाँ की गैस पाईल लाईन नीमच विधानसभा के कई गाँवो से होकर निकलेगी यह पाईप लाईन आध्र प्रदेश के मल्लावरम से राजस्थान के भीलवाडा तक जावेगी रमेश राजोरा ने कहाँ की काँग्रेस की केन्द्र सरकार ने भुमि अधिकरण बील किसानो के हित के लिये बनाया था उसमे स्पष्ट प्रावधान था कि किसान की बिना राय से भूमि अधिकरण नही कर सकते साथ ही अधिकरण भुमि का माऊजा बाजार मूल्य से चार गुना देना होगा पर मोदी सरकार अपने गुजराती उद्योग पतियो को फायदा पहुचाने के लिये किसी भी नियम का पालन करना उचित नही समजा
आन्दोलन होगा - काँग्रेस नेता रमेश राजोरा ने आगे कहाँ की नीमच विधान सभा मे किसान की बिना अनुमति से खेत मे गैस की पाईप लाईन नाकी गई या भुमि अधिकरण किया और किसानो को उचित माऊजा नही दिया गया तो किसान उग्र आन्दोलन करेगे और भाजपा को सबक सिखायेगे