NEWS: अधिवक्ता सुरक्षा व् एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग को लेकर, अभिभाषक संघ मनासा ने न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
नीमच- मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् जबलपुर दुवारा आव्हान किये जाने पर प्रदेश के अधिवक्ताओ के साथ हो रहे हमले एव अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु सबंध में अभिभाषक संघ मनासा के समस्त अधिवक्तागण साप्ताहिक प्रतिवाद स्वरूप आज सत्र न्यायाधीश मनासा को मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर न्यायायलय के नाम ज्ञापन सौंपा गया
जिसमे अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओ के लिए चेम्बर एव उच्च न्यायालय में न्यायधिशो की नियुक्ति के संबध में ज्ञापन दिया गया इस मोके पर अभिभाषक संघ मनासा अध्यक्ष सुभाष तुगनावत सचिव तुलसीराम पाटीदार सहसचिव दीपकजी तिवारी धनोतिया कैलाश पाटीदार अनूप बम्ब दीपक गेहलोद दिनेश राठौर रामप्रसाद कसेरा वीरेंद्र उपाध्याय चंद्रशेखर लालाराम चौधरी बंकट योगेश्वर रानी विश्नारिया आदि सदस्य उपस्थित रहे