KHEL: एनपीएल क्रिकेट धमाका चौथे दिन तीन लीग मैच हुए निम्बाहेडा रायल्स, ब्ल्यू ब्रदर्स, जेएसआर व बीआरडी ने सेमीफाईनल में बनाई जगह, पढें खबर
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पर नगरपालिका एवं जेके सीमेन्ट वर्क्स के सहयोग से एनसीए क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर चल रहे एनपीएल क्रिकेट धमाका 2018 के चोथे दिन रविवार रात्रि को दुधिया रोशनी में 8-8 ओवर के तीन लीग मैच खेले गए। अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललितप्रकाश शारदा नगर महांमत्री उमेश तोतला, रजनीश कालिया, नितेश सिंघवी व आयोजक क्लब के सरंक्षक प्रदीप मोदी एवं विनित कृपलानी ने तीनो टीमो के कप्तानो के बीच टॉस करवा खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया।
क्लब के अध्यक्ष लक्की आहुजा ने बताया कि पहला लीग मैच में ब्ल्यू ब्रदर्स ने एनएफए को 31 रनो से, दुसरे मैच में जेएसआर ने एफसीसी को 30 एवं बीआरडी ने डेंरिग सोल्जर को 36 रनो से पराजित कर सेमीफाईनल में जगह बनाई। निम्बाहेडा रायल्स पहले ही सेमीफाईनल में प्रवेश कर चुकी है। तीनो विजेता टीम के समीर खान, मंगल व राहुल गवारिया को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किए। लीग मैचो की एम्पायरी अमजद खान, युनुस खान, एहसान छीपा व फिरोज खान ने की जबकि कॉमेन्ट्री मो. हुसैन भाईजान व मंयक आहुजा ने की।
उपाध्यक्ष फेसल खान ने बताया कि मंगलवार को फाईनल खेला जाएगा, एवं पारितोषिक वितरण समारोह होगा।क्लब महासचिव राजेन्द्र सोनी ने बताया कि तीन लीग मैचो के पुर्व ए व बी गु्रप आनरो के बीच मैत्री मैच खेला गया, जिसमें ए ग्रुप ने मैच जीता। संरक्षक मोदी पियुष शारदा, बबलु मिनाक्षी, निलेश मेहता व तालीब अहमद ने भी मैत्री मैच में भाग लिया।