NEWS: व्यापारी एक रुपए किलो खरीद रहे प्याज, किसान परेशान, अभी पढें खबरें
प्याज की सबसे बड़ी मंडी नीमच में प्याज की भवान्तर में खरीदी शुरू होने के बाद व्यापारियों की चांदी हो गई है. मंडी में व्यापारी एक सिंडिकेट बनाते हुए मनमाने तरीके से भाव तय कर बोली लगते हुए प्याज की खरीद कर रहे हैं. आलम यह है कि व्यापारी अपनी बोली 50 पैसे से एक रुपए से शुरू करते हुए 5 से 6 रुपए तक में ही प्याज की खरीद कर रहे हैं. जबकि यही माल दो दिन पहले तक लगभग दो गुने दामों पर बिक रहा था.
मंडी में बिक्री शुरू होते ही व्यापारियों ने भावों में गिरावट कर डाली. किसानों का कुछ प्याज तो व्यापारी खरीद तक नहीं रहे हैं. खरीदने को अगर कहा भी जाता है तो बोलो मात्र 50 पैसे की ही लगाई जाती है. ऐसे में किसान काफी असमंजस्य में है, क्योंकि जो प्याज व्यापारी ने खरीदा नहीं या उसकी बोली मात्र 50 पैसे ही लगी है. उसका पैसा सरकार भवान्तर में देगी या नहीं, इस मामले पर किसान ही नहीं बल्कि अधिकारियों तक को पता नहीं है कि ऐसे प्याज के ढेरों का क्या होगा जो बिका ही नहीं हो.