WOW: नीमच के युवाओं के लिये अंतिम मौका, 31 मई को फिल्म मोहे रंग साँवलिया की फिल्म के लिए अंतिम ऑडिशन चंद्र भंवर नीमच पर, पढें खबर
31 मई 2018 को तारा मोशन पिक्चर्स बेनर तले बन रही फ़िल्म "मोहे रँग सांवलिया" के लिए फिर से, एक बार ओर जनता की विशेष मांग पर आख़री बार ऐक्टर्स के लिये ऑडिशन अयोजित करने जा रहा है
स्थान गोमाबाई रोड नगर पालिका नीमच के सामने चंद्र भँवर बंगला पर सभी युवक युवतिया का ऑडिशन होगा समय प्रात: 9 बजे से सायं. 6 बजे तक फ़ॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं है, सीधा ऑडिशन के लिये आ सकते है.
सिर्फ़ ऐक्टर्स के लिए ऑडिशन है, सिंगर्स एवं डांससर की इस बार ऑडिशन नहीं ले रहे है. नीचे दिये गये चार डायलॉग्स मे से कोई एक तैयार कर के आना है. इस नम्बर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हे पीयुष चोपडा 9820366579, सौरभ खंडेलवाल नीमच 9009935878 एवम नारायण सोमानी जावद 9589382995 आवश्यक जानकारी जुटा सकते हो