POLITICS : युवा नेता जावरिया गांव गांव गुम कर राहुल ग़ांधी की सभा के लिए लोगो से कर रहे है अपील, पढें खबर
जैसे जैसे 6 जून पास आ रही है कांग्रेस के दिग्गज नेता गांव गांव गुम कर राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे है।
क्षेत्र के युवा नेता और सरपंच राकेश जावरिया ने गांव गांव पहुँचकर घर घर जाकर राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के किये ग्रामीणों और किसानों से अपील कर रहे है जावरिया ने बूढा, टकरावद चंदवासा देव, बरखेड़ा देव, लसूड़िया कदमाला, काचरिया देव, पिपलिया विश्निया, मनासा खुर्द, झारड़ा, नारायणगढ़, छोटी गुडभेली, पिपलिया मंडी, कनगट्टी, सूपड़ा, सेमली, खंखराई, बालागुड़ा, वही पार्श्वनाथ आदि गांवों का दौरा किया और किसानों से अधिक संख्या में पहुचने का आग्रह किया।
किसानों के मन में बीजेपी सरकार के खिलाफ घोर आक्रोश व्याप्त है और झुटे मुकदमे बनाये जा रहे है फसलों के दाम सही समय पर नही मिल रहे हे, डीजल, पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे है सहित अनेको बातो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा
जावरिया क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रिय राजनीति कर रहे हे और वर्तमान में चिताखेड़ा के सरपंच है। युवाओ में अच्छी पकड़ के साथ ही राजनीतीक, व्यापारिक और सामाजिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते है ,हर क्षेत्र में सक्रिय होने से इस बार कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर सकते है