NEWS: प्रकाश कुमावत के जन्मदिन पर हुआ 82 यूनिट रक्तदान, 200 लोगो को दी चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां, पढ़े कैलाश शर्मा की खबर
छोटीसादड़ी- समाजसेवी प्रकाश कुमावत के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 82 युनिट रक्तदान कर पीडितमानवता की सेवा का संकल्प दोहराया। बुधवार को प्रकाश कुमावत के जन्मदिन पर हिन्दू धर्मशाला में आयोजित चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छोटी सादड़ी के निकटवर्ती एवं दूरस्थ गांव से भी जीवनरक्षक यहां रक्तदान करने पहुंचे। वहीं हर बार की भांति नारी शक्ति भी पीछे नही रही। ई-मित्र पर किसी कार्य के लिए आई बम्बोरी की मनीषा जनवा ने रक्तदान शिविर के आयोजन की खबर वह भी हिंदू धर्म शाला पहुंच गई और रक्तदान कर नारीशक्ति को प्रेरणा प्रदान की समारोह के शुभारम्भ में क्षेत्रीय सांसद श्री चंद्र प्रकाश जोशी ने शिविर में पहुँच रक्तदान जैसे पुनीत कार्य पर सभी का आभार व्यक्त किया
जोशी ने प्रकाश के जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने को पीडितमानवता की सेवा के लिए सराहनीय बताया दोपहर में पूर्व सांसद उदयलाल आंजना ने रक्तदान शिविर में पहुंच कर जीवनरक्षको की होंसला अफजाई की। आंजना ने रक्त सेवा को महान सेवा बताते हुए जीवनरक्षको का सम्मान किया शिविर में प्रकाश मित्र मंडल, जीवनरक्षक सोसायटी, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल सहित नगर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भाग लेकर कुमावत का अभिनंदन किया शिविर में जीवनरक्षक सोसायटी के डॉ मथुरालाल धाकड़, अशोक सोनी, दिनेश रेगर, लोकेश जायसवाल, प्रदीप व्यास, पुरषोत्तम सोनी, सुनील मालू, हरीश जणवा, गोविंद जणवा, घनश्याम शर्मा, राजू पाटीदार, मनीषा जणवा, राकेश गायरी, लोकेश रेगर ने रक्तदान में सहयोग किया। हृदय रोग, चर्मरोग, मधुमेह एवं जनरल चिकित्सा के लिए पेसेफिक मेडिकल कॉलेज के दक्ष चिकित्सको ने करीब 200 लोगो को चिकित्सा परामर्श जांच एवं दवाइयां दी। रक्तसंग्रह पेसेफिक ब्लडबैंक के अनिल सहदेव की टीम द्वारा किया गया छोटीसादड़ी के जीवनरक्षको ने 2 दिन में 204 युनिट रक्तदान कर उपखंड को गौरवान्वित किया