BIG BULLETIN : देशद्रोह विवाद, उमर खालिद और कन्हैया की सजा बरकरार, FIFA2018 2002 के इतिहास को फिर से दोहराने उतरेगा ब्राजील के साथ जाने आज की खबरे
देशद्रोह विवाद: उमर खालिद और कन्हैया की सजा बरकरार
नई दिल्ली। जेएनयू की उच्च स्तरीय जांच समिति ने विश्वविद्यालय परिसर में नौ फरवरी 2016 की घटना के मामले में निर्णय लिया है। इसके मुताबिक, उमर खालिद के निष्कासन और कन्हैया कुमार पर लगाए गए 10,000 रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा गया है।दरअसल, जेएनयू पैनल ने अफजल गुरू को फांसी देने के खिलाफ परिसर में एक कार्यक्रम के मामले में 2016 में खालिद और दो अन्य छात्रों के निष्कासन और छात्रसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। उस दिन कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी हुई थी।पांच सदस्यीय पैनल ने अनुशासनात्मक नियमों के उल्लंघन के लिए 13 अन्य छात्रों पर जुर्माना भी लगाया था।
कांग्रेस नेता की बेटी से बलात्कार की धमकी देने वाला अहमदाबाद से अरेस्ट
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी के साथ रेप करने की धमकी देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में है। इस शख्स ने ट्विटर से प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी दी थी कि वह उसकी बेटी के साथ रेप करना चाहता है। जिसके बाद प्रवक्ता प्रियंका ने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली और मुंबई पुलिस धमकी देने वाले शख्स को ढूंढने में लग गई। फिलहाल उसे अहमदाबाद के बावला से गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति का नाम गिरीश माहेश्वरी है।
मदर टेरेसा की मिशनरी ने 1.20 लाख में 14 दिन के बच्चे को बेचा, तीन नन गिरफ्तार
रांची। राजधानी में एक दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चा बेचने का आरोप मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित निर्मल ह्रदय आश्रम पर लगा है। मामला सामने आने के बाद निर्मल हृदय आश्रम पर छापेमारी की गई और उसे सील कर दिया गया। इस मामले में रांची के कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिस बच्ची को बेचा गया है उसकी अविवाहित मां गुमला की रहने वाली है, वह दुष्कर्म की पीड़िता है। मामल तब सामने आया जब उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा निवासी व्यवसायी सौरभ कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल के पास बेचा गया। इसके बाद वापस बच्चे को एक महीने बाद रांची बुलाकर वापस ले लिया गया। दोनों पति-पत्नी जब बच्चे को वापस लेने के लिए रांची पहुंचे तब उन्हें बच्चा देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद वे पूरे मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तब इस मामले का खुलासा हुआ। साथ ही यह भी सामने आया कि इस आश्रम से और कई बच्चों को बेच गया है
FIFA2018: 2002 के इतिहास को फिर से दोहराने उतरेगा ब्राजील
कजान (रूस)। फीफा विश्व के 21वें संस्करण में उलटफेर के सिलसिलों के बीच बेल्जियम और पांच बार की चैंपियन ब्राजील शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी। बेल्जियम ने ग्रुप चरण में तीनों मैच जीतकर अंतिम-16 में प्रवेश किया, जहां उसने दो गोलों से पिछड़ने के बाद गजब का जज्बा दिखाते हुए जापान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। बेल्जियम अगर ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका दूसरा सेमीफाइनल होगा। बेल्जियम इससे पहले 1986 में मेक्सिको में हुए विश्व के सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे अर्जेंटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।