POLITICS : मोरवन में किया अहिर का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान, पढें आशीष बैरागी की खबर
डीकन में स्थानीय नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 11 जुलाई 2018 बुधवार को शाम 7:30 बजे जावद विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता राजकुमार जी अहीर के नीमच जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रथम बार नगर आगमन पर बस स्टैंड परिसर पर पालीवाल जी के ऑफिस पर साफा बांधकर सम्मान कर स्वागत सम्मान किया गया
उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहि ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश कांग्रेस संगठन ने जो मुझे दिया है यह आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम की ही देन है यह सम्मान मेरा नहीं आपका सम्मान है अहिर ने कहा कि राहुल गांधी की आम सभा में सबसे ज्यादा भीड़ जावद विधानसभा क्षेत्र किथी इसकी उन्होंने सरहाना कर प्रशंसा की है इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं साथ ही कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भाजपा पार्टी के नेता कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते हैं कांग्रेस के जनाधार से भाजपा बोकला गये है समय बहुत कम है आप पार्टी को विजय कैसे मिले इसके लिए तन मन धन से लग जावे इस अवसर पर नगर कांग्रेस के हाजी तैयब अली जी शेख सुंदरलाल शर्मा यूवराज पालीवाल अशोक कुमार व्यास प्रेस फोटो ग्राफर पूर्व पार्षद युसूफ अली से जाहिद पठान योगेश व्यास राधेशयाम मेघवाल हमीद मंसूरी रमेश गुर्जर मुकेश राठौर राजू राठौड़ तीलक गोरावत ओम पालीवाल बालु राम गुर्जर शिव लाल गुर्जर कुशुब कुमावत मानसी बंजारा सरवन गुर्जर जगदीश भूत युवा नेता कानजी मालवीय जाहिद पठान जगदीश चन्द सेन विनोद नागर आदि उऊपस्थित थे