POLITICS: नीमच में दिखा कांग्रेस दावेदारों में जोश, कही तरूण बाहेती तो कही उमरावसिंह गुर्जर समर्थको ने किया जोरदार स्वागत, पढें मोहन नागद की खबर
मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवर्तन यात्रा लेकर जावद पहुंचे जहां मनासा की आम सभा से पहले एक मिनी सभा रेवली देवली में तरुण बाहेती के के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुई सुबह से ही रेवली देवली में कई जगह मंच तैयार किए हुए थे जहां एक तरफ बैंक के पास युवा नेता तरुण बाहेती अपनी जोर-आजमाइश कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर का एक मंच बस स्टैंड के पास बनाया गया वही बीच में एक मंच ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा बनाया गया जिस पर लिखा था ब्राह्मणों की नगरी में श्रीमंत जी का स्वागत है
सभी टिकट के दावेदार अपनी अपनी जोर आजमाइश करते दिखे जहां एक तरफ तरुण बाहेती के द्वारा बनाए गए मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा युवाओं को कुछ पल के लिए संबोधित किया वही दूसरी ओर उमराव सिंह गुर्जर समर्थकों द्वारा बनाए गए मंच के समीप भी कुछ पल काफिला रुका फिर आगे बढ़ा एक पल के लिए तो रेवली देवली के एक छोर से रेवली देवली के दूसरे छोर तक मानो मेला लग गया हो इस कार्यक्रम को लेकर रेवली देवली के युवाओं द्वारा भी भरसक प्रयास किया गया
जिसमें विनोद नागदा ओम प्रकाश नागदा दुर्गाशंकर नागदा दीपक नागदा सुरेश नागदा जितेंद्र नागदा पप्पू नागदा राजेश नागदा मनोहर नागदा दिलीप नागदा निर्मल नागदा सुरेश नागदा आदि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने सफल बनाने में प्रमुख योगदान दिया इस अवसर पर माधव नागदा शंभू लाल नागदा कवरलाल नागदा मोहनलाल नागदा सूरजमल नागदा लक्ष्मीनारायण नागदा पूर्व सरपंच सुनील नागदा सूरजमल नागदा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे