BIG REPORT : मन्दसौर में श्रद्धालुओ की पिकअप पलटी, 2 की मौत 15 से अधिक घायल, बिल्लौद गाँव के समीप की घटना
मंदसौर जिले के नाहरगढ क्षेत्र में बिल्लोद के पास रामदेवरा के यात्रियों की पिकअप पलटी खा गई कचनारा नाहरगढ़ में बाबा रामदेव के मेले में पिकअप से आ रहे श्रद्धालुओ की पिकअप पलटी, 2 की मौत 15 से अधिक घायल, बिल्लौद गाँव के समीप की घटना घटना की जानकारी मिलते ही मन्दसौर के आप पास की सभी 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना की गई ।