Oh....SHIT! : बेजुबान को बचाने के लिये अपनी जान लगा दी दांव पर, तीन घंटे चला डीकेन में रेस्क्यू, तालाब में डुबने से नारायण गुर्जर की अकाल मौत, पढें संतोष गुर्जर की खबर
डिकेन थाना क्षैत्र के ग्रांव भगवानपुरा में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बेजुबान जानवर को बचाने के लिये एक किसान ने अपनी जान को जोखिम में डाल दी इस हादसें में किसान की डुबने से मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार तालाब में फंसी भैंस को निकालने गया नारायण पिता छित्तर गुर्जर उम्र 45 वर्ष तालाब में गहराई के कारण डूबने से मृत्यु हो गई घटना कल शाम 5:00 बजे की है ग्रामीणों द्वारा डूबने की खबर पर तालाब में देर रात तक ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण मृतक नहीं मिला सुबह नीमच से रेस्क्यू टीम की मदद से ढूंढा गया 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक को तालाब से बाहर निकाला गया मृतक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ लाया गया जहां पर PM के बाद मृतक को परिजनों के सुपुर्द किया