NEWS: अग्रसेन वाटिका छावनी पर ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न, ओमप्रकाश बंसल बोले युवा शिक्षा के साथ संस्कारों को भी जीवन में आत्मसात करें, पढें खबर
नीमच 10 अक्टुबर 18 (केबीसी न्यूज) अग्रवाल समाज सदियों से राश्ट्र व समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहा है युवा वर्ग षिक्षा के साथ संस्कारों को भी जीवन में आत्मसात करें । एक ईंट एक सिक्का के माध्यम से अग्रसेन महाराज ने पुरी दुनिया का सामाजिक समरसता का आर्दष संदेष दिया है जो आधुनिक युग की प्रमुख आवष्यकता है
यह बात अग्रवाल समाज नीमच के उपाध्यक्ष ओमप्रकाष बंसल ने कही वे अग्रवाल समाज नीमच छावनी द्वारा अग्रसेन वाटिका पर 10 अक्टुबर बुधवार को सुबह अग्रसेन जयंती पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में बोल रहे थे ।
स्थानीय अग्रवाल समाज सामाजिक आयोजनों, परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह, चिकित्सा षिविर केरियर षिक्षा रोजगार के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है जो जिले ही नहीं पूरे देष के लिए आर्दष प्रेरणा है सामाजिक नीमच रेलवे स्टेषन पर अग्रवाल समाज की जलसेवा से पुरा देष प्रेरणा ले रहा है स्थानीय समाजजन समाजसेवा में सदैव अग्रणी है सभी मिलकर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनते है अग्रसेन महाराज ने दुनिया को एक ईंट से सभी को मकान और एक रूपया से सभी को व्यापार की प्रेरणा दी है जो आधुनिक युग की प्रमुख आवष्यकता हे
समारोह में अनिल गोयल इलेक्ट्रिक, गोपाल गर्ग दड़ौली, सुरेष सिंहल, राधेष्याम गोयल, सुनील सिंहल, ओमप्रकाष अग्रवाल तेलवाला, ममता गर्ग, सुनिता जिंदल, अनुपमा गर्ग, अजय सिंहल, अषोक अग्रवाल, सुधीर मंगल, सुनील गर्ग, दिनेष गर्ग, विकास गोयल, प्रकाष गर्ग, राधेष्याम बंसल, दुर्गालाल सिंहल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । इससे पूर्व अग्रवाल समाजजनों ने फुलों से श्रृंगारित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण ध्वजारोहण पूजा एवं आरती के साथ किया सामुहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर अग्रवाल समाज बघाना की वाहन रैली का पूश्पवर्शा से अग्रवाल समाज छावनी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।