WOW: शामगढ के युवाओ को मिली नई सौगात, फ्रेंड्स पॉवर जीम का हुआ शुभारंभ, पढें खबर
शामगढ़ नगर में पेट्रोल पम्प के पास गरोठ रोड पर फ्रेंड्स पावर जीम का शुभारंभ सोमवार को हुआ, विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद नगर के गौरव व राज्यस्तरीय बोक्ससिंग चैंपियन मनी चौहान "मोना चौहान " ,धनराज राठौर के पिता श्री रतनलाल जी राठौर,राठौर समाज के अन्य समाजजनों व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
नगर के युवाओं एवम नगर वासियो को एक और सौगात मिलने जा रही है।इस फ्रेंड्स पॉवर जीम के संचालक धनराज राठौर है जिन्होंने नगर के युवा हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर आगे आये ,अपने शरीर को सुदृढ़ बना सके,नगर के युवा आर्मी, खेलकूद प्रतियोगिताओ व अन्य चैम्पियनशिप प्रतियोगिता ओ में भाग ले सके।
धनराज राठौर ने मनी चौहान "मोना चौहान"से मार्गदर्शन लिया है ,शारीरिक परिश्रम कर अभ्यास कर आगे बड़े है।मोना चौहान उनके गुरु है ।मोना चौहान का कहना है कि की नगर में जीम की आवश्यकता थी,उन्होंने बताया कि धनराज राठौर ने मात्र 12 दिनों की ट्रेनिंग कर मिस्टर मंदसौर की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनसिप प्रतियोगिता 2005 में जीती थी,लक्ष्य साधकर प्रयास किया और सफलता मिली।जो नगर व समाज के लिए गौरव की बात है।
धनराज राठौर अखाड़े के पहलवान भी रहे है ।साथ ही उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय चैंपियनो के साथ बॉक्सिंग प्रतियोगिताओ की अमेरिका के क्यूबा की आर्मी के ट्रेनरों से ट्रेनिंग ली जिसका लाभ नगर के युवाओं को मिलेगा।नगर के युवा शारीरिक अभ्यास कर हर क्षेत्र में आगे बड़े इस सोच के साथ इस जीम की शुरुवात की।