NEWS: स्वच्छता प्रमोटर संतोष चंदेल का किया जाएगा सम्मान, महा निर्वाण दिवस पर अम्बेडकर सर्कल पर बाबा साहब को किया जाएगा, पढें खबर
नीमच. अम्बेडकर विचार मंच द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महानिर्वाण दिवस 6 दिसंबर 2018 गुरुवार को सुबह 11 बजे अम्बेडकर सर्कल पर मनाया जाएगा।
इस अवसर पर अम्बेडकर एक चिंतन कार्यक्रम आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में नीमच के बाबा साहब के अनुयायी अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक राकेश सोन और अम्बेडकर विचार मंच के जिला संयोजक रतनलाल निर्वाण ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त समाज प्रमुख, वरिष्ठजन और अजाक्स सदस्यगण शामिल होंगे।
इस अवसर पर दलित उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे नीमच निवासी भीलवाड़ा के स्वच्छता प्रमोटर संतोष चंदेल एंव जया चंदेल का सम्मान किया जाएगा। चंदेल दंपत्ति को हाल ही स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ कार्य करने पर मुंबई में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया था।