NEWS: एक क्लिक में पढ़ें नीमच की दिनभर की बड़ी और चर्चित खबरें, पढें खबर
कथा वह जो संघर्श के साथ जीवन जीना सिखाए -पं. पंकजकृश्ण षास्त्री
नीमच 05 दिसम्बर 18 (केबीसी न्यूज)। बेटा जब रोता है तो मां की ममता प्रकट हो जाती है आत्मा ने मां को सहारा दिया तो अमर हो गई । परमात्मा में मां लगा तो परमात्मा बना । ईष्वर को जन्म देने वाली भी मां है भगवान से भी बड़ा पद मां का होता है कथा वह जो जीवन में सघर्श के साथ जीवन जीना सिखा दे । अभाव को आदत बना ले तो जीवन मंे सुख ही सुख मिल जायेगा ज्ञान भक्ति वैराग्य को छोड़कर संसार सुख चाहता है जो संभव नहीं है जो माता पिता का चरण वंदन करते है उनके घर में भक्त प्रहलाद जैसे बच्चें जन्म लेते है जो राम नाम लेता है उसका जीवन सुधर जाता है ये बात पं. पंकजकृश्ण षास्त्री महाराज ने कही वे अम्बेड़कर कालोनी में बुधवार दोपहर 1 से 5 बजे तक आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि गुरू का अपमान नहीं करना चाहिये क्योंकि गुरू बिना ज्ञान नहीं मिलता है और ज्ञान बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है जितना हो सकें उतने अच्छे कर्म करना चाहिये क्योंकि बुरे कर्म का फल हमें स्वंय ही भुगतना पड़ेगा जो मन की इच्छा को नहीं जीत पाता वह आगे कभी नहीं बढ़ पाता, भागवत वेदों का सार है तन को पवित्र करना है तो मंदिर में कारसेवा करना चाहिये और मंदिर में सेवा करने वाला कभी बीमार नहीं होता जीवन में थोड़ा बहुत दान करना चाहिये पुण्य परमार्थ ही साथ जाता है संकट में हमेंषा प्रभु साथ रहते है जिसने प्रभु को प्राप्त कर लिया उसका जीना सच होता है हमें सद्गुरू के संदेष पर चलकर जीवन को सार्थक बनाना है मुक्ति को पाने के लिए विवेक ज्ञान के साथ गुरू की जरूरत है तामस प्रवृत्ति त्यागने से ही वंष वृद्धि होती है भागवत से प्रेत आत्मा का मोक्ष हो जाता है क्रोध, मोह, माया के त्याग के बिना संसार का भव सागर पार नहीं हो सकता है स्त्री माता पिता, भाई, पति, पुत्र के साथ अपनी अलग-अलग भूमिका का निर्वाह करती है भगवताचार्य ने कहा कि स्नान से षरीर, भागवत से आत्मा और मन पवित्र होती है यदि हम सुख में भगवान को याद करें तो दुख नहीं आते है ।
भागवत में कृश्ण जन्म आज -
नीमच 05 दिसम्बर 17 (केबीसी न्यूज)। भागवत कथा के मध्य में आज चर्तुथ दिवस पर आज भागवताचार्य पं. पंकजकृश्ण षास्त्री महाराज के श्रीमुख से नारायणगिरी बाबा मंदिर प्रांगण अम्बेडकर काॅलोनी पर संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानगंगा में आज गुरूवार को श्रीकृश्ण जन्म नृत्य नाटिका के साथ इसके महत्व पर कथा की ज्ञानगंगा प्रवाहित होगी।
एक अभिनव पहल मुकपक्षियों एवं निराश्रितों की सहायता के साथ की षुरूआत -
नीमच 05 दिसम्बर 18 (केबीसी न्यूज)। निराश्रित मुकबधिर विद्यार्थियों की सहायता एवं मुकप्राणी पक्षीयों पर जीवदया के उद्देष्य से 50 जैन समाज की महिलाओं के एक समुह ने एक अभिनव पहल संस्था का गठन किया और सर्वप्रथम मंगलवार दोपहर को विजिय मित्र मण्डल द्वारा संचालित कबुतर खाना पक्षी विहार केन्द्र पर पहुॅचकर मुकप्राणी कबुतरों के लिए दाना डाल पुण्य परमार्थ के सेवा प्रकल्प से संस्था का षंखनाद किया । महिलाओं ने इसके साथ ही हायर सेकेण्डरी क्रमांक-2 पहुॅचकर वहाॅ उपस्थित सभी मूकबधिर विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण किये । इस अवसर पर श्रीमती संगीता जारोली, वंदना आंचलिया, जुही जैन, लेखारानी हिंगड़, राखी गोपावत, षिल्पा कच्छारा, मीनू खिंदावत आदि महिलाएं सहभागी बनी ।
---------------
(4) फोटो -इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा छात्राओं को बेटटच गुडटच से अवगत कराया -
नीमच 05 दिसम्बर 18 (केबीसी न्यूज)। इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा 05 दिसम्बर बुधवार को नूतन स्कूल में बालिकाओ के लिए मोटिवेषन लेक्चर, गुड टच बेड टच की जानकारी अवं मेडिटेषन श्रीमती वंदना आंचलिया द्वारा करवाया गया । जिसे विद्यालय में पढ़ने वाली 130 बालिकाएं लाभाविंत हुई । उसके पष्चात उससे जुडे कुछ सवाल किये गए जिसके सही जवाब देने पर क्लब द्वारा पुरूस्कार प्रदानकर बालिकाओ प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया। और सभी बालिकाओ को बॉलपेन प्रदानकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी ,सचिव ममता जैन, मीना जैन, उशा खंडेलवाल, वंदना आंचलिया सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थी ।