NEWS: नीमच-मंदसौर जिले के किसानों में खुशी की लहर, किसानों के खेतों में पहुंचेगा अब चंबल का पानी, सांसद गुप्ता, पढें खबर
सांसद श्री सुधीर गुप्ता के मुख्य आथित्य में सोमवार को हवाई पट्टी के नजदीक शासकीय केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के नवीन भवन का भूमि पजून एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना व एडीएम श्री विनय कुमार धोका भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि जल्दी ही नीमच-मंदसौर जिले के किसानों को सिंचाई के लिए चंबल का पानी मिलेगा। संसदेय क्षैत्र में 53 अण्डर ब्रीज व ओव्हरब्रीज का काम चल रहा है। नीमच, छोटी सादडी, जोधपुर रेल्वे लाईन के लिए 495 करोड की राशि स्वीकृत हुई है। रतलाम, नीमच, चित्तोड गढ रेल्वे लाईन का भी विधुतीकरण किया जा रहा है। इससे 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलेगी। उन्होने केन्द्रीय विद्यालय क्रं.-2 के भवन के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजने की बात कही।
कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्रीमती अवंतिका जाट व कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने भी सम्बोधित किया। प्राचार्य श्रीमती ग्रेसी लकडा ने स्वागत भाषण दिया व अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन संगीत शिक्षक श्री अम्ब ने किया तथा प्राचार्य श्रीमती लकडा ने आभार माना।
इस अवसर पर श्री हेमंत हरित, श्रीमती हेमलता धाकड, श्री संतोष चौपडा, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, श्री आदित्य मालू, श्रीमती किरण शर्मा सहित जन प्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री शिक्षित शर्मा, एवं अन्य अधिकारी ,शिक्षकगण, गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।