NEWS: केबिनेट मंत्री आंजना पहुंचें स्वर्गीय कमला बाई अग्रवाल निवास, दी श्रद्धांजलि, पढें खबर
जावद, मेलाना राजस्थान कांग्रेस के ग्रामिण इकाई के अध्यक्ष युवा नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल की माताजी एवं जावद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी अग्रवाल की धर्मपत्नी धर्मपरायण 82 वर्षीय स्वर्गीय कमला बाई अग्रवाल के निधन होने पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता एवम इंदिरा गांधी नहर केबिनेट मंत्री समाजसेवी उदयलाल आंजना भँवरिया गली स्थित सिपानी हवेली के पास निज निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की एवम स्वर्गीय कमला बाई अग्रवाल की तस्विर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
परिवार के सदस्य जगदीश चंद्र अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (पप्पु), राजू अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, ,सौरभ अग्रवाल, प्रांशु अग्रवाल, तनिश अग्रवाल, समस्त सिंहल परिवार (मेलाना वाला) जावद उपस्थित थे