NEWS: खुशियों की दास्तां, जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर बोले नीमच के किसान बापूलाल, पढें खबर
नीमच जिले के ग्राम भरभडिया निवासी बापूलाल पिता चतरभूज पाटीदार और उनका परिवार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा किसानों के फसल ऋण को माफ करने के लिए लागू की गई, जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत अपना 55 हजार रूपये का कर्जा माफ होने से बहुत खुश है। बापूलाल के परिवार को उम्मीद ही नही थी, कि उनका कर्जा इतना जल्दी उतर जायेगा। एक लाख से उपर का कर्जा खेती कार्य के लिए सहकारी बैंक कनावटी से लिया था।
बापूलाल का कहना है, कि कर्ज माफी वाले किसानों की सूची में उनका नाम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा होने के बाद से वे खुश है, और कहते है, कि मुख्यमंत्री जी ने उनका कर्जा माफ कर अपना वचन निभाया है। इस किसान हित के फैसले से उनके जैसे कई किसानों के सर से कर्ज का बोझ उतर जायेगा। किसान बापूलाल के चेहरे पर कर्जा उतरने की खुशी साफ दिख रही थी। वे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को धन्यवाद देते नही थक रहे थे, कि उन्होने जय किसान ऋण माफी योजना लागू कर किसानों को कर्जे से मुक्ति दिलाई है।