COMMODITY MARKET: कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
नैचुरल गैस में 9 महीने के निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई है। कल इसमें करीब 6 फीसदी की भारी गिरावट आई थी और ये पिछले 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया था। पिछले 1 महीने में इसमें करीब 30 फीसदी और पिछले 1 साल के ऊपरी स्तर से करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
तरुणसत्संगी डॉटकॉम के तरुण सत्संगी की निवेश सलाह
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 40200, स्टॉपलॉस - 40500, लक्ष्य - 39500
पैराडाइम कमोडिटीज के बीरेन वकील की निवेश सलाह
कॉटन एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 20550, स्टॉपलॉस - 20200, लक्ष्य - 20900
कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 1130, स्टॉपलॉस - 1117, लक्ष्य - 1155