NEWS: गुर्जर आरक्षण आंदोलन, आंदोलनकारियों ने NH-21 पर सिकंदरा चौराहा भी किया जाम, पढें खबर
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तहत आंदोलनकारी अब रेलवे ट्रैक के साथ-साथ राजमार्गों पर भी उतरने लगे हैं. पूर्व घोषित चेतावनी के मुताबिक ही गुर्जर समाज के लोगों ने सोमवार को दौसा जिले में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर सिकंदरा चौराहे पर जाम लगा दिया. इससे अब यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.
सिकंदरा में जाम के कारण जयपुर से भरतपुर, अलवर, आगरा वाया सिकंदरा मार्ग बंद हो चुका है. जाम के कारण रोडवेज सेवा भी प्रभावित हुई है. इसके चलते दौसा-बयाना, दौसा-हिंडौन, दौसा-करौली, दौसा-भरतपुर, दौसा-अलवर और दौसा- धौलपुर मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसें बंद हो गई हैं. जाम के बाद इन मार्गों पर चलने वाली बसों को दौसा बस डिपो में खड़ा करवा दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.