NEWS: नगर के सरस्वती शिशु मंदिर रंगमंचिय कार्यक्रम सम्पन्न, पढें बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा, ग्राम भारती मनासा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर जन्नोद में रंगमंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय की बहनों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य दिलीप जी नागदा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव कुमार मरच्या विधायक प्रतिनिधि रामपुरा, राधेश्याम मंडवारिया भाजपा उपाध्यक्ष, यशवंत करेल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुरा, प्रतीक राय थाना प्रभारी रामपुरा, बालमुकुंद पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत जन्नोद, विशेष अतिथि श्रीमती नीलिमा मारू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनासा, बबलू शर्मा समाजसेवी रामपुरा, बलराम मुजावदिया समाजसेवी जन्नोद, गोवर्धन धनगर समाज सेवी राम खेड़ा, शांतिलाल गरासिया समाज सेवी बाक्याखेड़ा, मुख्य वक्ता मन्नालाल रावत जिला प्रमुख मंदसौर सहित बडीं संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय राठौर संयोजक मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई। अतिथि स्वागत संयोजक मंडल द्वारा किया गया।
अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात भैय्या-बहिनों द्वारा सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गाशंकर जी मीणा द्वारा कीया गया।अंत मे आभार संस्था प्रधान दिलीप नागदा द्वारा किया गया।