NEWS: डीएम ने किया एसडीएम कार्यालय व उप जेल का निरीक्षण, पढें मुश्ताक अली शाह की खबर
निम्बाहेड़ा, जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय एवं उप जेल का औचक निरीक्षण किया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में विभिन्न प्रभागो से जुड़े कार्यालयों का जायजा लिया एवं अधिकारियों, कर्मचारियों से विभिन्न कार्यो के संबंध में जानकारियां ली। एसडीएम चम्पालाल जीनगर ने जिला कलेक्टर को नगर की भौगोलिक स्थिति की जानकारियां प्रदान की। जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रगति की भी जानकारियां ली। इस दौरान तहसीलदार भीमसिंह लखावत, बीडीओ केसी बसेर, कोतवाली सीआई हिमांशुसिंह आदि उपस्थित थे।
जिसके बाद जिला कलेक्टर स्वर्णकार ने उप जेल का निरीक्षण किया। उन्होनें केदियों के बेरक, भोजनशाला एवं पेयजल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर को एसडीएम जिनगर ने उप जेल भवन की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। भोजनशाला में विशेष स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश जेलर जीतमल मेनारिया को दिए व पेयजल के लिए आरओ नहीं होने पर जेलर से जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि आरओ के लिए प्रस्ताव प्रेषित किए हुए है। इस दौरान उन्होनें केदियों की उपस्थिति के निर्देश दिए, जिसमें कोतवाली सीआई हिमांशुसिंह ने केदियों की गिनती कर 67 केदी होने का सत्यापन किया।