NEWS: तेज धूप में किसान कर रहे अपने नम्बर को लेकर घंटो इंतजार, अव्यवस्था को लेकर किसानो में आक्रोश, पढें शब्बीर बोहरा की खबर
नीमच जिले के मनासा तहसील की मंडी में मंडी कमेटी की अव्यवस्थाओं के कारण किसानों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है
किसानो का आरोप है कि व्यापारी मनमाने ढंग से किसान का माल खरीदते है दिन में तीन बार मंडी बंद हो जाती है मंडी समिति ने मेन गेट पर ताला लगा रखे हैं। जिससे किसानों का माल मंडी में आने में असुविधा हो रही है किसान दो-तीन से मंडी के बाहर कतार में खड़े रहते है
मंडी में माल तौलने के लिए तौल कांटे की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से मंडी में अनियमितताएं फैली हुई है किसान परेशान हैं मंडी कमेटी और व्यापारियों की मिलीभगत से असुविधा हो रही है जब इस मामले में मंडी अधिकारी से बात करनी चाहीई तो उनसे सम्पर्क नही हो पाया है