NEWS: नगर के कॉलेंज में NSUI ने किया छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ, पढें बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा, मनासाभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा शा.रा.विश्वनाथ महाविद्यालय में आज से छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ किया
महाविद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को फार्म भरने में ,चालान जमा करने जैसी कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ता है, NSUI प्रतिवर्ष इसी तरह सहायता केंद्र महाविद्यालय में लगाकर नवीनप्रवेशी छात्र छात्राओं की सहायता करता है
उसी कड़ी में आज भी 12 बजे शा.रा.विश्वनाथ महाविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र का मां सरस्वती की तस्वीर पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर प्राचार्य महोदय व प्रदेश सचिव मनीष लक्ष्यकार के हाथों से शुभारंभ करवाया
इस अवसर पर NSUI के जिला उपाध्यक्ष मंजी बन्ना, विधानसभा अध्यक्ष दीपक गुर्जर व महासचिव पुरुषोत्तम शर्मा, प्रितेश भंडारी, मोहित सिंह, मनीष पाटीदार, कुलदीप धनगर, पवन गुर्जर, अनिल मालवीय, युवराजसिंह, कैलाश दास, सत्यम गुर्जर आदि कई छात्र- छात्रा व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!