WOW: आयुष्मान भारत, निरामयम योजना में परिवार को 5 लाख रुपये तक इलाज की केशलैस सुविधा, पढें खबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर एस.एस. बघेल नें जन समुदाय को जानकारी देते हुए बताया की सरकार की ओर से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराये जाने की सूविधा दी जा रही है। निरामयम योजना अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत भेदभाव के बिना हर वर्ग के लिये स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। बी. पी.एल. एवं संबल योजना अन्तर्गत चिन्हांकित परिवारों को 5 लाख का कैशलेश इलाज जिला चिकित्सालयों, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
निरामयम मध्यप्रदेश के अन्तर्गत थर्ड पार्टी एजेंसी कॉमन सविस सेंटर द्वारा गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है जिसका शुल्क 30 रु. हैं। हितग्राहियों से कोई कामन सविस सेंटर संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नही ले सकते। हितग्राहियो को किसी प्रकार की शिकायत है तो वह म.प्र. के हेल्पलाइन नम्बर, 18002332085 पर शिकायत की जा सकती है। जिला चिकित्सालय परिसर में कक्ष क्र.7 में आयुश्मान कक्ष स्थापित है जहां आयुष्मान मित्र के द्वारा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निरामयम मध्यप्रदेश के अन्तर्गत आयुष्मान मित्र की भर्ती की भ्रामक जानकारी विभिन्न वेबसाईट से फैलाई जा रही है, यह पुर्णतः असत्य है। निरामयम स्वास्थ्य लाभ की योजना है भर्ती की नहीं। इस योजना में 1350 प्रकार की बिमारीयों का उपचार किया जा रहा है।