NEWS: जीरन से साँवलिया जी पैदल यात्रा 7 जुलाई को, पढें हरिओम माली की खबर
जीरन, श्री सांवलिया सेठ मित्र मण्डल जीरन के तत्वादान में द्वितीय यात्रा 7 जुलाई को प्रातः 6 बजे बाल हनुमान मन्दिर नया बस स्टेण्ड से प्रारम्भ होगी
नि: शुल्क पैदल यात्रा के पंजीयन हैतु दो फोटो,आधार कार्ड के साथ नगर मे चिन्हीत किये गये प्रतिष्ठान पर जाकर अपना रजिस्ट्रैशन करवाये
श्री सांवलिया सेठ मित्र मण्डल के सदस्यो ने बताया कि जीरन से सांवलिया जी कि द्वितीय यात्रा हेतु तैयारिया चल रही है यात्रा मे भक्तो के लिये डी. जे.व डौल डमाको के साथ जायेगी पैदल यात्रा