WOW: पाटनी पब्लिक स्कूल ब्रिटिश काउंसिल के इंटरनेशनल स्कुल अवार्ड से प्रमाणित, पढें खबर
निम्बाहेड़ा, वंडर सीमेंट लिमिटेड़ आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल ने ब्रिटिश काउंसिल के तहत संचालित अन्तराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर ‘‘इंटरनेशनल स्कुल अवार्ड 2019-22’’ के लिये ब्रिटिश काउंसिल से संबंधता प्राप्त कर अपनी स्वर्णिंम उपलब्धियों में एक और आयाम जोड़ दिया हैं।
इंटरनेशनल स्कुल अवार्ड ब्रिटिश काउंसिल का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड है, जो विद्यालयों में वैश्विकता को बढ़ावा देकर उनका संरक्षण करता हैं। ब्रिटिश काउंसिल के तत्वावधान में प्रदत्त शिक्षण प्रणाली से पाटनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक चिंतन, समस्या समाधान, रचनात्मकता, कल्पना शक्ति, नागरिकता, संप्रेषण, सहयोग, डिजिटल शिक्षा, नेतृत्व एवं व्यक्तिगत विकास आदि शैक्षणिक स्तरों पर कार्य करने एवं अपने ज्ञान व अनुभव को विस्तारित करने का मौका मिलेगा।
कम्पनी के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया की यह हमारे विद्यालय के लिये बडे ही गर्व का अवसर है, इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित करने का मौका मिलता है, जो उनके सर्वांगिण विकास में सहायक है, साथ हि इससे शिक्षकों को भी शैक्षणिक गतिविधियों के अध्यापन में सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर जैन ने गतिविधि समन्वयक, टीम के सदस्य एवं स्टॉफ को शुभकामनायें प्रेषित कर बच्चों को गुणवत्ता युक्त अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक अध्यापन कराने हेतु प्रेरित किया।
पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिश बाबू एम.एम. ने बताया की ब्रिटिश काउंसिल के तहत विभिन्न देशों के विद्यालयों के साथ मिलकर विषय आधारित शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक सामुहिक गतिविधियों का सम्पादन करते है, जिसके लिये पाटनी पब्लिक स्कूल में उपयुक्त संसाधनों की भी उपलब्धता है।
वर्ष पर्यन्त आयोजित गतिविधियों का संचालन अन्तराष्ट्रीय समन्वयकों की टीम के ओंकार विडेकर एवं श्वेता राजावत के साथ टीम के सहयोगी सदस्य जितेन्द्र सिंह चौहान, राजीवन के. एम., कविता शर्मा, वनीता डीन, शशि ऐरन, अर्चना सिंह व रमा देवी के समन्वयन में पाटनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘‘नाइजीरिया’’ के मदर ड्रीमवर्ल्ड स्कूल, ‘‘साउथ कोरिया’’ के कोजान एलीमेंट्री स्कूल, ‘‘पोलैंड’’ के प्राइमरी स्कूल नं.11 एवं ‘‘बांग्लादेश’’ के पोरैकोर नयनतारा हाई स्कूल जैसे कई विद्यालयों के साथ विभिन्न विषयों पर आधारित सामूहिक गतिविधियां आयोजित कर अपने अनुभव साझां किये।
वर्ष 2019 से 2022 तक पाटनी पब्लिक स्कूल द्वारा इंटरनेशनल स्कुल अवार्ड के तहत विभिन्न देशों के विद्यालयों के साथ शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित कि जायेगी।