NEWS: साध्वी वृन्द का चार्तुमासिक मंगल प्रवेश में उमड़ा जनसैलाब, पढें खबर
नीमच, चार्तुमास मंगल प्रवेश कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार सुबह 7.30 बजे नीमचसिटी रोड़ स्थित सुन्दरम उद्यान पर नवकारसी के बाद हुआ श्रमण संघीय उप प्रर्वतनी साध्वी मैना कंवर, सेवाभावी कांता कंवर, तत्व चिंतिका पुष्पलता, तपचन्द्रिका शीतल ज्योति, मणिप्रभा श्रीजी, स्वाध्याय प्रेमी कमलप्रभा श्रीजी, स्वाध्याय रसिका सुरदर्शना श्रीजी तपस्वनी रूचिका श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-7 का मंगल प्रवेश जुलूस नीमचसिटी सुन्दरम मैरिज उद्यान से बस स्टेण्ड बारादरी नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार होकर जैन कालोनी जैन स्थानक भवन पहूंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया । जुलूस में समाजजनों ने संयम इतना सख्त है तभी तो लाखों भक्त है....मेवाड़ की नंदना गुरू वंदना..., महावीर स्वामी की जय...., गुरूणी हमारे आये है नई रोशनी लाएं है..., मैना कुंवर जी आये है नई रोशनी लाएं है.....,आदि गगन भेदी जयकारे लगाएं ।