NEWS: नगर में तेरापंथ जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश व प्रवचन, जगह-जगह साध्वियो से लिया आशीर्वाद, पढें आशिष बैरागी की खबर
जावद। अहिंसा यात्रा के संवाहक, अनंत आस्था के केंद्र, अध्यात्म योग महामनीषी, तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिष्ठाता, पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी ने महती कृपा कर साध्वी श्री संयमलताजी म.सा. ठाना 4 का चातुर्मास जावद नगर को प्रदान किया है।
शुक्रवार को प्रातः में साध्वी श्री जी का पैदल नीमच रोड स्थित गोयल आइल मिल डाक बंगले के पास आगमन हुआ। रैली के रप में साध्वी श्रीजी नीमच रोड, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, नीमच दरवाजा, कैलाश गली होते हुए तेरापंथ सभा भवन, पहुचे।
विशाल रैली मैं तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुनील बिकानेरिया, मंत्री लालचंद्र गोयल, सर्व श्री निर्मल गोयल, अजित चेलावत, प्रदीप चौपडा, अनिल चेलावत, दिलीप सखलेचा, महावीर चौपडा वेयर हाउस, बट्टु जैन, राजेश गोयल, आयुष गोयल, मुकेश चौपडा, राजेन्द्र अग्रवाल बोस, हनी जैन, दीपक बडोला, सुशील मुणेत, आशीष मुणेत, निर्मल गोयल, शुभम संघवी मोबाईल, सुनील गोयल, आदी श्रावक श्राविकाओ नगर की जनता उपस्थित थे।
तेरापंथ सभा भवन के अध्यक्ष सुनील बिकानेरिया ने बताया है की चातुर्मास काल का अधिकाधिक उपयोग धर्म आराधना में होगा । साध्वी श्रीजी के नियमित प्रवचन तेरापंथ भवन पर होंगे। सभा भवन में ज्ञान के उत्तरोत्तर विकास के लिए धर्मचर्चा एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।