BIG NEWS: पुराना हाट मैदान स्थित नवनिर्मित 36 दुकानों के आवंटन हेतु ऑफर 22जुलाई तक लिये जायेंगे, पढें खबर
नीमच, नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में पुराना हाट मैदान स्थित नवनिर्मित 36 दुकानों का निर्माण कराया गया है। जिसमें भूतल पर आगे व पीछे की तरफ कुल 36दुकानें निर्मित की गई है। दुकानों में 25 सामान्य वर्ग, 5 अनुसूचित जाति, 2 अनारक्षित महिला, 2 अन्य पिछड़ा वर्ग व 1-1अनुसूचित जनजाति व विकलांग वर्ग के लिए आरक्षित है। उक्त दुकानों के आवंटन हेतु नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा 22जुलाई सायं 4 बजे तक आॅफर आमंत्रित किये गये हैं। आॅफर प्रपत्र 23जुलाईको प्रातः11.30 बजे नगरपालिका कार्यालय में आॅफरदाताओं के समक्ष खोले जावेंगे व उच्चतम् आॅफर प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को नपा नियमानुसार दुकानआवंटन की कार्यवाही की जावेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच के राजस्व एवं बाजार समिति के सभापति श्री रमेश सोनी ने बताया कि स्थानीय पुराना हाट मैदान स्थित नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में नवनिर्मित 36 दुकानों का निर्माण किया गया है। जिसमें भूतल पर निर्मित दुकान नं. 1 से 5, 10, 11, 13, 14, 17, 19 से 23, 25 से 31, 33, 35 व 36 सामान्य वर्ग के लिए तथा दुकान नं. 8, 9, 16, 18 व 34अनुसूचित जाति वर्ग के लिए व दुकान क्र. 6 व 32 अनारक्षित महिला व 12 व 24अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए व 7 अनुसूचित जनजाति व 15 विकलांग वर्ग के लिएआरक्षित है। श्री सोनी ने बताया कि आॅफर में भाग लेने वाले व्यक्ति को प्ररक्षित प्रीमियम की 10 प्रतिशत राशि अग्रिम जमानत के रूप में नगद/बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से पृथक लिफाफे में आवेदन के साथ जमा करना होगा। आवंटन संबंधि शर्ते व आवेदन नगरपालिका कार्यालय स्थित राजस्व शाखा 1000 रूपये शुल्क देकर प्राप्त किये जा सकते हैं। श्री सोनी ने शहरवासियों से सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।