NEWS: शहरी क्षेत्र के शा.प्रा.वि. के प्र.अ.की बैठक 22 को, पढें खबर
विकासखण्ड स्त्रोत समन्यवक जनपद शिक्षा केंद्र नीमच द्वारा शहरी क्षेत्र के शा.प्रा.वि. के प्रधानाध्यापकों की बैठक 22 जुलाई 2019 को शा.क.मा.वि.क्रमांक-1 नीमच में सायं 4 बजे आयोजित की गई है। बैठक श्रीमती छाया जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में शहरी क्षेत्र के शा.प्रा.वि. के सभी प्रधानाध्यापक बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।