NEWS: शिवालयों में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे, श्रावण के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब, पढें कैलाश शर्मा की खबर
छोटीसादड़ी, नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार का दिन आम दिनों की तुलना ही अलग ही नजर आया। इस दौरान आस्था, श्रद्धा व भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला। शिव मंदिरों में पौ फटते ही श्रद्धालुओं की रेलमपेल शुरू हो गई। यह सिलसिला बना रहा। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान शिव मंदिरों को पुष्पों से सजाया गया और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई। इस दिन बेर, बील पत्र व फूलों की दुकानों में भी काफी भीड़ देखने को मिली।
श्रावण महीने के पहले सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर के मंशापूर्ण महादेव, गोविंदेश्वर, रेवडा महादेव, गंगेश्वर महादेव बुलबुला महादेव सहित विविध मन्दिरों में दिन भर भक्तों की रेलमपेल बनी रही। धार्मिक स्थानों पर शिव भक्ति धुनें दिन भर गूंजती रही। शिव मंदिरों में जय-जय भोलेनाथ, जय हो भोले भण्डारी, ओम नम: शिवाय, जय ओंकारा, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। ईष्ट के प्रति प्रगाढ़ आस्था का अभिषेक कार्यक्रम व बील पत्र चढ़ाने के दौरान देखा गया। महिलाओं ने सुहाग की रक्षा के लिए और कुंवारी कन्याओं ने योग्य वर की कामना से व्रत रखे।