OMG ! मारूति वेन को स्टार्ट करतें ही वायरिंग में हुआ शॉर्ट सर्किट, हुई आगजनी, पूरी वेन जलकर खाक, पढें बद्रीलाल गुर्जर की खबर
रामपुरा, मारूति वेन को स्टार्ट करतें ही वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके बाद वेन में आगजनी हो गई, घटना में पूरी वेन जलकर खाक हो गई है
जानकारी के अनुसार नगर के राजपुरा मोहल्ला स्थित बाबा मुलाखान की दरगाह के समीप मेकेनीक कुलदीप की दुकान पर रामपुरा निवासी वासुदेव राजपुरा की वेन में कुछ काम किया जा रहा था, उसी दौरान मेकेनीक कुलदीप द्वारा जैसे ही वेन को स्टार्ट किया गया, उसी समय वेन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया, घटना में पूरी वेन जलकर खाक हो गई, इस घटना में वेन मालिक वासुदेव भी मामूली रूप से झुलस गए है, घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का प्रकरण दर्ज कर मामलें की जांच शुरू की गई है