देश की सबसे बड़ी पोस्तदान मंडी नीमच में इन दिनों किसानो की बल्ले बल्ले हो रही है ओर हो भी क्यों न भाव जो रिकार्ड तोड़ पोस्तदाने के मिल रहे है जी हा पिछले ५० वर्षो की बात की जाये तो पहली बार पोस्तदाने के भाव ८७ हजार रु क्विंटल तक पहुंच गए है जोकि आने वाले दिनों में एक लाख तक हो सकते है जिसे लेकर किसान काफी खुश नजर आरहे है जानकर पोस्तदाने के भाव आसमान छूने के पीछे टर्की के पोस्ता के देश में आयत न होने को बता रहे है ऐसे में अगर कुछ दिन और टर्की का पोस्ता देश में नहीं आया तो डिमांड के हिसाब से देशी पोस्ता एक लाख रु क्विंटल तक बिक जाये इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी