मंदसौर जिले मे निरंतर बारिश का दौर जारी है जिसके चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्थ हो चुका है तो वही सडक निर्माण में लापरवाही के चलते अब किसानों के लिये भी ये बारिश मुसिबत बनती जा रही है बारिश के चलते कई किसानों के खेत तालाब के रूप में तब्दील हो गए जिसके चलते अब किसानो को अपनी फैसले नष्ट होने की चिंता सताने लगी है ।
किसान उदयराम ने बताया कि सन 2011 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम गुडभेली से मुँदेडी तक सड़क बनाई गई थी जिसमे सड़क निर्माण के दौरान पुलिया पर पाईप 2 फिट ऊपर रख दिए जिसके बाद बारिश के पानी की निकाशी बंद हो गई और सकड़ के किनारों से पानी खेतो में घुसने लगा जिसके कारण विगत कई वर्षों से फसल नष्ट हो रही है जिसकी जानकारी क्षेत्र के पटवारी सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी है।