NEWS: नपा की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल प्रतियोगिता, फायनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को, फायनल मुकाबला अहीर युनिर्वसल व फ्रेण्ड्स युनियन के बीच, पढें खबर
नीमच, नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में डीएफए के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा का समापन आज 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान, नीमच में अहीर युनिर्वसल व फ्रेण्ड्स युनियन के बीच फायनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
उक्त जानकारी देते हुए नपा की स्टेडियम समिति के सदस्य श्री रमेश सोनी व सुमित अहीर तथा डीएफए अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र साहू व सचिव श्री मुरारी सुराह ने बताया कि फायनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री करणसिंह परमाल, श्री महेन्द्र भटनागर, भाजपा जिला महामंत्री श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्यामाप्रसाद मुखर्जी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री श्रीराम गोडबोले व दीनदयाल उपाध्याय भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री विश्वदेव शर्मा उपस्थित रहेंगे।
नपा की स्टेडियम समिति व डीएफए समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खेल प्रेमी जनता से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।