HAPPY RAKSHA BANDHAN: देश में पवित्रता व आत्मरक्षा का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्यौहार, पढें खबर
नीमच, ब्रह्माकुमारी सविता दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय में रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया जिसमें रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए नीमच से पधारी क्षेत्रिय संचालिका सविता दीदी ने कहा यह रक्षा सुत्र स्वयं परमात्मा द्वारा आत्मरक्षा का प्रतीक है
आज हम आत्मा बुराइयों के बंधन में है हर एक भयभीत है हर एक को भविष्य की चिंता है सभी को आत्मरक्षा की आवश्य्कता है हर आत्मा तनाव डिप्रेशन में है परमात्मा सभी को पवित्रता की प्रतिज्ञा कराते एवम सर्व बुराइयों से मुक्ति दिलाते है जीरन स्थित सेवा केंद्र पर सेकड़ो ब्रह्मा वत्सो को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर परमात्म के प्रतिक चिन्ह की राखी बांधकर सभी को पवित्र प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में जीरन नगर की प्रमुख नगरपालिका अध्यक्षा श्री मति सीमा चांदमल राजोरा भी उपस्थित थी कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योति दिदी ने किया