HAPPY RAKSHA BANDHAN: रक्षाबंधन का पावन पर्व, हौली किड्स प्लें स्कूल के विधार्थी पहुंचे थाना केंट, टीआई सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन, शहर की जनता को दिया संदेश, पढें खबर
नीमच, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हौली किड्स प्लें स्कूल के विधार्थी अपनें शिक्षको के साथ स्थानिय केंट थानें पहुंचे, इस दौरान स्कूली बालिकाओं ने केंट थाना टीआई अजय सारवार व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के राखी बांध रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है
स्कूली के बच्चों ने शहर की जनता को यह संदेश दिया है कि देश की हर बेटी उनकी अपनी बेटी है, उनकी रक्षा करना केवल पुलिस का ही नहीं बल्कि आम जनता का फर्ज भी बनता है, अगर शहर की जनता यह सरहानिय कार्य करती है तो वह सुचारू रूप से पुलिस की मदद करेगी