NEWS: नगर में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मनाया मोहर्रम पर्व, ईमाम हुसैन की याद में निकालें ताजिए, पढें खबर
रतनगढ, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रतनगढ़ में मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे ईमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम पर्व मनाया गया इस अवसर पर नगर में छोटी मस्जिद एवं बड़ी मस्जिद दोनों स्थानों से समाज जनो द्वारा अलग अलग ताजिए निकाले गए
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के महिला पुरुषों युवक-युवतियों की उपस्थिति में अखाड़ों के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए एवं समाजजनो द्वारा छबिल लगाकर ठंडा पानी व शर्बत पिलाया गया सुबह 10 बजे से दोनो मस्जिदो से निकाले गए ताजियो को पूर्व निर्धारित मार्गो से होते हुए निकाला गया
दोनो ताजियो का स्थानीय झंडा चौक में आकर एक साथ मिलन हुआ जहां से दोनों ताजियो का कारवां एक साथ सदर बाजार होते हुए पुनःदेर शाम अपने- अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचे जहां पुनः इबादत के पश्चात करबला ठंडा करने के लिए ले जाया गया पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद रही