BIG REPORT: पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर चलतें है होमगार्ड सैनिक, अब पडे़ वेतन के लाले, पढें खबर
रतलाम। जिले में पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले होमगार्ड सैनिक बीते दो माह से वेतन के लिए तरस रहे है। हालात ये हो चुके है कि सैनिकों को अब घर चलाने के लिए उधार की जिंदगी बसर करना पड़ रही है। लगातार दूसरे माह भी उधार सामान लेने के चलते अब दुकानदार भी इन्हे उधार देने में संकोच करने लगे है और कुछ लोग तो पुराना हिसाब चुकाने पर नई उधारी देने की बात कह रहे है, जिसके चलते होमगार्ड सैनिकों की स्थिति दयनीय होने लगी है।
वेतन नहीं मिलने से परेशान कुछ सैनिकों ने उनका नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वेतन नहीं मिलने से उन्हे हो रही परेशानी को लेकर जब वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया तो उनके द्वारा फिलहाल के लिए दो से तीन दिन की पगार देने की बात कही गई, जिसे लेने से कुछ सैनिकों ने इनकार कर दिया। सैनिकों की माने तो दो या तीन दिन की पगार से घर नहीं चलता है, इससे अच्छा तो उक्त राशि नहीं लेना है। इसी कारण से सभी लोगों ने दो-तीन दिन का वेतन लेने से इनकार कर दिया।
अधिकारी दो माह का बता रहे-
वहीं दूसरी और इस मामले में होमगार्ड के अधिकारियों की माने तो जुलाई माह के वेतन के बिल लग चुके है, लेकिन अवकाश होने के चलते सैनिकों के खातों में राशि जमा नहीं हो सकी है। जल्द ही सभी सैनिकों के खातों में जुलाई माह का वेतन जमा हो जाएगा। वहीं अगस्त के वेतन को लेकर अभी शासन से बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। बजट स्वीकृत होने के बाद उक्त माह का वेतन भी जमा हो जाएगा।
जिले में 460 सैनिक-
जिले में होमगार्ड में 460 सैनिक पदस्थ है। इसमें सभी रैंक के कर्मचारी शामिल है। ये सभी मानसेवी की श्रेणी में आते है। इनके वेतन को लेकर विभाग ने भी शासन से बात की थी, जिसके बाद जुलाई का बजट अब आ चुका है और उसी कारण से इनका वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही सभी के बैंक खातों में वेतन की राशि आ जाएगी।
बिल बन गए है-
- दो माह का नहीं मिला है, जुलाई के बिल बनकर लग गए है, अब जल्द ही सैनिकों के खाते में जुलाई का वेतन जमा होना शुरू हो जाएगा। बजट के अभाव में शासन से राशि जारी नहीं होने के चलते वेतन समय पर नहीं मिल सका है। अगस्त के वेतन को लेकर फिलहाल शासन से बजट नहीं आया है।- लोकनाथ बागरी, होमगार्ड कमांडेंट, रतलाम