BIG NEWS: दिग्गी राजा ने बोला शिवराज पर हमला, बोले शिवराज के मन से सीएम पद की लालसा नही हुई खत्म, इस लिये बैठ रहे है धरने पर, दिग्गी राजा बाढ पिडितो को देगें एक माह का वेतन, पढें श्याम गुर्जर के साथ दीपक खताबिया की खबर
पूर्व मंत्री स्वं धनश्याम पाटीदार की प्रतिमा अनावरण में जावद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुवे उन्होने कहा कि मुझे पंसद करने का काम करता है उस पर उल्टा असर होता है, साथ ही मे मेरा चहरा सुबह ही देख लेता हूं पोस्टर बेनर लगाने की जरूरत नही है आप मुझे तो आप बख्श दो
वही ही भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुवें कहा कि सूखे को लेकर कहा था कि नई सरकार आई तो सूखा पड़ रहा है लेकिन आज बहोत पानी है वहीं पूर्व सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुवे कहा कि उनके दिल मे अचानक प्रेम जाग्रत हो गया है जब सीएम थे तब दिखाई नही दिए, आज धरने पर बैठे है मंदसौर में शिवराज के मन मे सीएम के पद की लालसा नही गई
साथ ही दिग्गी राजा ने कहा कि जबकि कल फैसला हुवा है केंद्र ने कॉरपरेट टेक्स घटके 25 से 22 परसेंट कर दिया है भाजपा की देश मे पहली बार किसी सरकार ने वैन टाइम सेटलमेंट कर कर्ज माफ किया है उन्होने ने यह भी कहा कि कांग्रेस करती बहोत है पर बताती नही और भाजपा करती कुछ नही बताती पहाड़ है अब हमें बदलना होगा 8 महीने से सरकार है बहोत दिक्कत परेशानियां है लेकिन ये साफ कर देना चाहता हु 5 साल ये सरकार चलेगी सरकार गिराने के लिय भाजपा के प्रभावी हमे प्रलोभन दे रहे है ये लेलो वो लेलो लेकिन हमारा एक भी विधायक बिकाऊ नही है भाजपा झूठ के अलावा कोई काम नही करती, धर्म के नाम पर बांटना भाजपा का काम है, साथ ही बाढ पिडितो के लिये उन्होने अपना राज्य सभा का वेतन एक माह का सीएम राहत कोष में देने की बात कही है