NEWS: होटल में चल रहा सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफास, होटल मालिक सहित करीब एक दर्जन लोग गिरफ्तार,पढे खबर
डेस्क :-
मध्यप्रदेश में इस समय हनी ट्रेप का मामला गर्माया हुआ है नौकरशाह से लेकर राजनेता के इस मामले में नाम आने से कई तरह की चर्चाओ मे मध्य प्रदेश गर्म हो गया है
ऐसे में अब पुलिस भी जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही हैहनी ट्रेप मामला उजागर होने के बाद अब रायसेन जिले के सांची में बड़ी कार्रवाई की हैपुलिस ने यहां सेक्स रैकेट पकड़ा हैसेक्स रैकेट में मौके से एक दर्जन से अधिक युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया हैजानकारी के मुताबिक पर्यटन नगरी सांची में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ हैबताया जा रहा है इस गलत धंधे में 12 से अधिक लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार जिले के होटल जैनश्री और टूरिस्ट् लाज पर आज एसपी मोनिका शुक्ला की टीम ने छापा मारकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया हैपुलिस ने सभी के परिजनों को थाने में बुलाया हैपुलिस ने इस मामले में दोनों होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैबताया जा रहा है सांची स्थित होटल जैनश्री और टूरिस्ट् लाज पर युवा युवती होटल के कमरे बुक करते थे